बहू और सास - ससुर का relationship
संसार एक नियम पर आधारित है जो निभाना हमें पड़ता है। वैसे ही एक रिश्ता है। बहू और सास ससुर का यह दोनों में कैसा संबंध है जो जिंदगी भर अपने मां-बाप के समान अपना कर्तव्य निभाना पड़ता है ।
बहू का पहला कर्तव्य
> एक कुंवारी लड़की जब अपने घर यानी मां-बाप का घर शादी से पहले मायके में एक कुंवारी कि जिंदगी जीती है। वह अपने फैमिली अपने लाइफ के बारे में सिर्फ सोचती है और और अपनी जिंदगी के लिए एक सफल और पढ़ा लिखा इंसान बनती है ताकि भविष्य में अपने जीवन के प्रति हर चीज को समझ सके। जब वह पूरी तरह मैच्योर हो जाती है। तभी माता-पिता अपना फर्ज निभाते हैं यानी कि उनका विवाह करा देते हैं ।
> जब वह शादी करती है और अपने ससुराल आती है। ससुराल में उसे हर तो तरीके एक फैमिली की तरह जिस तरह अपने मायके में अब माता-पिता के प्रति अपना कर्तव्य निभाती थी। वैसे ही ससुराल में अपना कर्तव्य निभाना चाहिए।
> अपने सास ससुर के साथ अच्छे से पेश होना चाहिए। उनसे आदरपूर्वक व्यवहार करना। यह एक विवाहित स्त्री का कर्तव्य होता है। जिस तरह अपने माता पिता के प्रति अपना कर्तव्य निभाया जाता है उसी तरह सास ससुर के साथ होना चाहिए।
> हर छोटी बड़ी चीजों को अंधेखा नहीं करना चाहिए। उन्हें भली भांति सूझ बूझ के काम करना चाहिए।
> अगर गलती सास ससुर दौरा कोई गलती से कुछ हो जाए तो उनके प्रति नाराज नहीं होना चाहिए बल्कि उन्हें सहानुभूिपूर्वक पेश आना है।
> प्यार इतना दे की उन्हें एहसास न हो कि उनका बहू नहीं बल्कि एक बेटी कि तरह लगे।
सास - ससुर का कर्तव्य
> हर सास ससुर का कर्तव्य होना चाहिए कि कभी भी अपने बहू के प्रति गलत भावना, विचार और सोच नहीं लेना चाहिए।
> जब घर में एक नई बहू अपना मा - बाप घर संसार छोड़ के आती है उन्हें महसूस होने नहीं देना चाहिए। उस अपना घर और अपनापन महसूस होने दे । यह कर्तव्य होना चाहिए।
> अगर बहू से कोई गलती हो जाय तो उसे सिखाना सास का काम होता है। सास बहू से बेटी कि तरह व्यवहार करना चाहिए। ताकि एक दूसरे के बीच एक अच्छा संबंध बने रहे
> जैसे कि उदहारण के लिए अगर खाना पकाते समय बहू से अगर सास को अच्छा खाना ना लगे तो उन्हें कम से कम सिखाने का कर्तव्य होना चाहिए।
> और ससुर का कर्तव्य कि उन्हें बेटी कि तरह सम्बन्ध बनाए रखें। पूरा परिवार कि जिम्मेदारी ससुर का ही होता है।अंत में बहू अपना कर्तव्य पूरे घर परिवार को एक अच्छी और खुशी परिवार बना के रखे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें